आज चंद्रग्रहण था ... अब समाप्त हो चुका है ...! बस कुछ नहीं दो लगातार बात चीत करने वाले लोगो के बीच मैं बाधा आ गयी थी... जैसे की दो कालेज फ्रेंड्स के बीच होती बात चीत के बीच प्रिंसिपल आ जाये !! ये बाधा संबंधों को और गहरा करती है ...! मैं तो एसा ही मानता हूँ... आप भी बहार निकल कर देखिये चाँद और दिनों की अपेक्षा अधिक चमकदार हो गया है !!
No comments:
Post a Comment