रेलवे प्लेटफार्म
की खाली सीटें,
कल आने वालों का,
इंतज़ार करती है,
आज जाने वालों,
और ,रेल के बाद !
जैसे मन,
आपका और मेरा,
इंतज़ार करता है,
भावों की सीटों पर,
उनके लिए ,
जो, आते नहीं ,
चले जाने के बाद !!
<><><><> मनीष सिंह <><><><>