Wednesday, December 7, 2011

......... समुद्र इन रंगों अपना नहीं कह सकता !

" समुद्र कहीं- कहीं नीला और कहीं-कहीं हल्का हरा दिखाई देता है .....ये दोनों ही रंग अपने आप मैं अनोखे हैं  - कहीं ....नीला शीतलता का और हरा अपना लेने  का ....! किन्तु समुद्र  इन रंगों अपना नहीं कह सकता , ये रंग किसी और के कारण उसको मिलते हैं .... उसका खुद का पानी पीने लायक नहीं होता , खरा होता है ! जो किसी को प्रिय नहीं !! 

                     ................. मित्रों सुप्रभात !!

No comments:

Post a Comment