Manish Awadh Narayan Singh
Saturday, August 24, 2013
... संबंधों की सीपियाँ !!
घंटों ,दिनों
महीनो में,
निरंतर ,
घटता जा रहा हूँ ,
मैं,
और शायद,
तुम भी !
वर्ष दर वर्ष,
जन्मदिवस,
सालगिरह,
याद रखते हैं,
हमारी इस ,
गतिशीलता को !
जैसे
संबंधों की सीपियाँ,
सहेजती हैं,
नवजीवन,
स्वयं को,
घटाते हुए,
खुल कर,
बिखर जाने तक !!
:: मनीष सिंह
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)