Thursday, December 15, 2011

अच्छी दोस्ती का अर्थ रोज़ रोज़ बतियाना नहीं .... समय समय पर होना है !! "

एक विचार : " जैसे कार की बत्तियों से कुछ मीटर तक ही दिखाई देता है लेकिन हम उनके साथ साथ कई कई किलोमीटर का सफ़र तय कर लेते हैं ... एक शहर से दुसरे शहर .....  ऐसे ही हमारे दोस्त है ....भले वो हमारे साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित न  तक रहे किन्तु उनके होने का आभास और विशवास हमें एक के बाद एक सफलताओं के सोपानो पर अग्रसर रखता है !" अच्छी दोस्ती का अर्थ रोज़ रोज़ बतियाना नहीं .... समय समय पर उपस्थित होना है ,चाहे किसी रूप मैं हो , होना है !! "

गुड मोर्निंग - सुप्रभात !!

No comments:

Post a Comment