Tuesday, March 11, 2014

पुराना बूढा पेड़ , सूख गया !

मोहल्ले का,
एक और ,
पुराना बूढा पेड़,
सूख गया !

नगरनिगम के ,
टूटे नल से ,लगातार,
पानी मिलता था ,
फिर भी सूख गया !

कभी-कभी ,
ज़यादा एवं असमय,
कि गयी देखभाल,
ज़हर सरीखी,
हो जाती है !

देखिये ना ,
पानी मिला ,
फिर भी ,
बूढा पेड़ ,
सूख गया !
  

No comments:

Post a Comment