पथिक की गति, जीवन्तता का हस्ताक्षर है !!
पथिक !
गतिशील हो तो,
संरक्षित रहते है,
आशाओं के ताल,
कोपलों में आनंद,
जीवट मानस में,
संबंधों के रंगों,
रंगे आँचल!
गलियों मुहल्लों,
शहरों - शहरों ,
गुजरता जीवन,
बचपन से,
उम्र होने तक,
पथिक ही तो है !
गतिशील रहिये,
पथिक की गति,
जीवन्तता का
हस्ताक्षर है !
:: मनीष सिंह ::
No comments:
Post a Comment