Sunday, March 24, 2013

रंगों की अब, परत चढाओ,

वर्ष  बीता,
बीत  गए,
रात  और दिन,
उतर गए  गए,
सब कलेवर,
माध्यम उनकी,
होती गयी,
रोशनी,
बेरंगी से,
सारे रिश्ते,
और सम्बन्ध !
होली आई,
आलोकों के,
अनुरागों के,
करुणा के भी,
लाल , गुलाबी,
हरे, नारंगी,
रंगों की अब,
परत चढाओ,
संबंधों में,
रंग मिलाओ,
होली मनाओ !!

No comments:

Post a Comment