Friday, May 3, 2013

" भाप " पानी से, अधिक झुलसाती है !!

ज़िन्दगी,
पठारों जैसी,
भारी है !
सैकड़ों हजारों,
मुद्दों भरी है !
हल्की हो तो,
कट जाती,
बीत जाती,
आसानी से !
यथार्थ ये भी है,
तपन , तपिश, 
बढती  है,
हल्केपन में भी !
" भाप " पानी से,
अधिक झुलसाती है !

                 :: मनीष ::

No comments:

Post a Comment