"गलियों- गलियों ढोल- बांसुरी,
धान और गेंहूँ की सरगम !.
हरा- गुलाबी , लाल - नारंगी,
आँगन आँगन , सब चन्दन !!
बीहू के कुछ श्वेत पुष्प और,
स्नेह दीये , सुख की बाती !
रंगीले पोंगल के संग संग ,
आओ मनाये बैसाखी !!"
हार्दिक बधाईयाँ !!
धान और गेंहूँ की सरगम !.
हरा- गुलाबी , लाल - नारंगी,
आँगन आँगन , सब चन्दन !!
बीहू के कुछ श्वेत पुष्प और,
स्नेह दीये , सुख की बाती !
रंगीले पोंगल के संग संग ,
आओ मनाये बैसाखी !!"
हार्दिक बधाईयाँ !!
Happy Beehu !!
ReplyDeleteHappy Pongal !!
Happy Baisakhi !!