जापान जी हाँ इस नाम से विकास की परिभाषा लिखी जाती है ....सामाजिक तानेबाने की सोच को नै दिशा मिलती है ....विश्व के सर्वाधिक बुजुर्गो के देश मैं आज हम प्राक्रतिक त्रासदी देख रहे हैं. हजारों जान चली गयी , सालों तक पूरा नहीं हो सकने वाला नुक्सान हुआ ! फिर भी हम अपने जापानी दोस्तों के हौसलों को सलाम करते हैं और उनके इस दुखदाई समय को सहन कर सकने और इस से उबर सकने के जज्बे को सलाम करते हैं .....इस समय मैं हम सब भारत वासी आपके साथ हैं ....जिस भी तरह की आवयश्कता होगी ...हम आपके साथ है.
हे इश्वर हमें अपने दिए वचन पर कायम रहने और हमारे जापानी दोस्तों को इस त्रासदी को सहन करने की शक्ति दीजिये ..........हम विकास को जारी रखना चाहते हैं और अपने दिशा देने वालों की सम्पनता की कामना करते हैं. आमीन !
हम सब भारतवासी आपके साथ हैं.
No comments:
Post a Comment