Friday, August 5, 2011

" दोस्ती की उम्र "

" दोस्ती की उम्र " , कितना अव्यवहारिक प्रश्न है ना ....किन्तु प्रश्न है ! अब जब प्रश्न है तो उत्तर भी होगा ...! जी हाँ है ....! समझदार लोगों के उत्तर निराशाजनक होंगे ...और जो हल्का सोचते हैं उनके  उत्तर मन को तसल्ली देंगे ! 

.... जब दोस्ती सोच समझ कर की जाये तो खतरनाक है , लेकिन जब दोस्ती हो जाये तो उम्मीद है ! ये एसा ही है, जैसा की आपका रिश्ता या  प्यार आपके बयोलोगिकल संतान से कुछ और होता है और गोद लिए बच्चे के साथ कुछ और होता है ....! 

दोस्ती होने दीजिये .... करने मैं वव्साय की बू आती है !!

No comments:

Post a Comment